रिपोर्ट सर्वेश कुमार
वजीरगंज। नगर पंचायत ने प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव नगर पंचायत वजीरगंज अध्यक्ष ने सर्दी से राहत के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है।
नगर अध्यक्ष वजीरगंज पुत्र जहीर अहमद ने बताया कि मेन चौराहा, बस स्टैंड और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलाए।
नगर पंचायत प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर पंचायत की अध्यक्ष नूरसबा बेगम ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर में मेन चौराहा, नगर पंचायत गेट, बस स्टैंड, होली चौक, मेन मार्केट और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं।
इसके अलावा नगर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की गई है। सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ गांवों में प्रधानों ने अलाव जलवाने का काम शुरू कर दिया है।