बदायूं। राजकीय महाविद्यालय बदायूं में दिनांक 6/8 /24 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान महाविद्यालय मैं प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार बत्रा की अध्यक्षता में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी संयोजक श्रीमती बबीता यादव रही सहसंयोजक तथा सदस्य के रूप में डॉक्टर सारिका शर्मा तथा डॉक्टर ज्योति बिश्नोई ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया तथा बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर की हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अंशु सत्यार्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर राजधारी यादव तथा डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अंजलि को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान पर सामूहिक रूप से सरिता नीतू वर्षा तथा राशि का रहे तृतीय स्थान पर दिशा रिया तथा हिना रहे अंत में आशीर्वचन के रूप में प्राचार्य का उद्बोधन बच्चों को प्राप्त हुआ साथ ही पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा के कर कमलों से हुआ निर्णायक के रूप में डॉक्टर सतीश सिंह यादव तथा राजकीय महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर सरिता गौतम ने प्रभावशाली भूमिका निभाई इस अवसर पर डॉक्टर प्रेमचंद डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव, डॉ अनिल कुमार, डॉ रशीदा, डॉक्टर मोहम्मद जुनैद, तथा अन्य महाविद्यालय के प्रवक्ता उपस्थित रहे।
