पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, तहरीर का कर रही है इंतजार।
संवाददाता हरीश कुमार गंगवार।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में वृहस्पतिवार देरशाम एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वाले जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं । जबकि ससुरालियों का कहना है, कि विवाहिता ने खुद जहर खाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली देवरनियां के ग्राम पंचायत बिहारीपुर निवासी भानू प्रताव की 45 वर्षीय पत्नी दुर्रोपता देवी का पति से आये-दिन मकान के बनवाने को लेकर झगडा होता रहता है। पति शराब पीने का आदी है। वृहस्पतिवार दोपहर में भी दोनों में झगडा हुआ था । देर शाम गांव के प्रधान द्वारा एक विवाहिता के जहर खाने से मौत होने की सूचना पुलिस को दी । जिसपर कोतवाली देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब तक थाना शेरगढ के गांव कबरा नगरिया से विवाहिता के मायके वाले आ चुके थे। मायके वालों जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है । हालांकि उन्होंने देररात तक कोई तहरीर नहीं दी थी । पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही थी।
मृतक विवाहिता के ससुरालियों का कहना है , कि पति से झगडे के बाद देरशाम दुर्रोपता देवी पास ग्राम पंचायत गुनाह हट्टटू अड्डे गई और वहां से एक कीटनाशक दुकान से सल्फास की डिब्बी लाकर खाली,हालत बिगडने पर वह भोजीपुरा के नगर पंचायत धौराटांडा स्थित एक निजी अस्पताल पहुं चे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गाई । मायके वाले गलत आरोप लगा रहे हैं। कार्यवाहक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह का कहना है , कि अभी तहरीर नहीं मिली,तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी । दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। भानुप्रताव के तीन बच्चे श्रीपाल 15 , शेर सिंह 8, वीर सिंह 6 वर्षीय हैं जिनका रो-रो बुरा हाल है।
Thank you for sharing this insightful article! I found the information really useful and thought-provoking. Your writing style is engaging, and it made the topic much easier to understand. Looking forward to reading more of your posts!