देवरनियां/बरेली। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने देवर पर घर में अकेला पाकर छेडखानी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।विवाहिता का आरोप है कि मंगलवार को सुबह छह बजे घर पर अकेली थी, पति किसी काम से बाहर गया था । उसी दौरान आरोपी देवर मोहम्मद इरफान आ गया और बुरी नियत से पकड लिया और छेडखानी करते जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। आरोप है घटना की शिकायत उसने अपने ससुर से की तो उन्होंने मारपीट की। विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के ससुर ने विवाहिता के खिलाफ तहरीर दी है। मामला पारिवारिक विवाद का है, हल्का के एस आई जांच कर रहे हैं।
