आंवला (सददाम खान) । आंवला के ऐतिहासिक गांव मनौना में क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का उद्घाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर जीराज यादव के द्वारा किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर जीराज यादव ने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और सदभावना की भावना बनी रहती है। डॉक्टर जीराज ने फाइनल में पहुंचने वाली टीम को पुरस्कार अपनी तरफ से देने की घोषणा की।
उद्घाटन मैच गूलर गांव क्रिकेट क्लब और मऊ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें मऊ क्रिकेट क्लब की तरफ से नीरज कुमार शरण ने 25 रन और मुन्ना ने 13 रन बनाए इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी धाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाया।
गूलर गांव क्रिकेट क्लब ने 70 रन बनाकर मैच जीत लिया दिन का दूसरा मैच बिसौली क्रिकेट क्लब व बुखारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें बिसौली क्रिकेट क्लब ने 119 रन बनाए. शेखर मिश्रा ने 54 रन की पारी खेली बुखारा क्रिकेट क्लब अपने सभी विकेट होकर केवल 78 रन बना पाया।
कार्यक्रम आयोजन अंकित गोस्वामी, राजकमल चौहान, गब्बर मास्टर ,प्रदीप शर्मा ,सोनू सिंह ,प्रदुमन शंखधार ,आशीष पाठक राहुल सिंह, हेमंत चौहान रहे।