बरेली। शेरगढ़ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित आर बी इंटर कॉलेज टांडा मानपुर शेरगढ़ में द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, रस्साकशी, वॉलीबॉल, खो खो, भाषण ,दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन अंडर नाइनटीन आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के बीच किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के द्वारा परिचय प्राप्त करके किया गया।रस्साकसी में आर बी इंटर कॉलेज शेरगढ़ के छात्र कप्तान मोहसिम की टीम विजेता रही।
खो खो में आयुषी की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल में अदनान फरीदी की टीम विजेता रही। क्रिकेट में रजा एकेडमी स्कूल के कप्तान अयान की टीम विजेता रही। भाषण में आर बी इंटर कॉलेज की नेहा विजेता रही। कबड्डी में आर बी इंटर कॉलेज के कप्तान कन्हैया लाल वर्मा के साथ श्रीकांत की टीम विजेता रही। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में युवा मंडल स्कूल की सलोनी प्रथम, आर बी इंटर कालेज की शिखा सिंह द्वितीय बालक वर्ग में युवा मंडल स्कूल के अजय प्रथम, आर बी इंटर कालेज के आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।200 मीटर बालिका वर्ग में नेहा ने प्रथम ब अंशु गंगवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालक वर्ग में वरुण व निशा ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के आयोजक रतन गुप्ता ने बताया कि यहां शेरगढ़ ब्लॉक से सभी चयनित प्रतिभागी आगामी 27 दिसंबर को जनपदीय प्रतियोगिता में शेरगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य उपेंद्र शर्मा, गौरव सक्सेना ,सुमित गंगवार ,शिवम् सक्सेना, वेदप्रकाश गंगवार, राकेश गंगवार, पी.टी.आई .अंशु सिंह चौहान अखिलेश सक्सेना, गोपेश , के पी श्रीवास्तव,ममतेश शर्मा, शिवानी, मुस्कान पटेल आदि अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में ब्योंधा के रोहित वर्मा , बादल सिंह व अग्निवीर गौरव सिंह चौहान मौजूद रहे।
संवाददाता कुलदीप सक्सेना