रिपोर्ट -आशीष तिवारी सिरौली बरेली।
बरेली। जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने नंद बाबा व यशोदा के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था के सुंदर चित्र बना जन्माष्टमी पर्व को एक दूसरे से सांझा किया। शहर और गांव के लोगो ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

जिससे हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाईयां क्यों न आएं लेकिन हम धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। इसी दौरान एक छोटी सी बच्ची गौरी सक्सेना एक साल की कान्हा का रूप धारण किया। कान्हा के रूप में गौरी जी बहुत सुंदर लग रही थी।