ब्लाक रिछा ( दमखोदा ) के परिषदीय विघालयों की प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,विजय बच्चे हुए सम्मानित।

देवरनियां। ब्लाक रिछा ( दमखोदा ) के परिषदीय विघालयों की खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम डंडिया नगला में सम्पन्न हुई। इसमें इसमें बच्चों जे अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर स्कूल कचनेरा के लविश ने सबसे बड़ी दौड़‌ को जीता।डंडिया नगला मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ ) विवेक शर्मा एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद आठों न्यायपंचायत से आए खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक पीटीआई प्रीति शर्मा एवं स्काउट मास्टर अरविंद कुमार गंगवार द्वारा ध्वनिपूर्ण मार्च पास्ट कराया गया। इसके अलावा एआरपी बलवीर सिंह के नेतृत्व में हुई ब्लॉक दमखोदा की जूनियर स्तर बालक वर्ग की सौ एवं दो सौ मीटर दौड़ में जोखनपुर डंडियां नगला के शानू , चार सौ मीटर दौड़ में खिरना के मोहम्मद हसन,छह सौ मीटर दौड़ में यूपीएस कचनेरा के लविश तथा ऊंची कूद में यूपीएस खड़ाराम नगर के नितिन ने सबसे ऊंची छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग में सौ व चार सौ मीटर दौड़ में खिरना की जैनब, दो सौ मीटर दौड़ में जोखनपुर की जीनत , सौ मीटर दौड़ में राठ की निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग की खोखो तथा कबड्डी दोनों में जोखनपुर तथा बालिका वर्ग की खोखो में जोखनपुर एवं कबड्डी में याकूबगंज ने, बालक वर्ग बॉलीबॉल में कठर्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। बालीवाल में यूपीएस मुंडिया जागीर की टीम जीती। जबकि प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की पचास मीटर दौड़ में न्यायपंचायत कचनारी के पीएस मिलक पिछौड़ा के अनुज कुमार ने, सौ मीटर में पीएस दीननगर के दिवाकर ने, दो सौ मीटर में सूरज पीएस देवरनियां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की पचास मीटर दौड़ में अरीबा कंपोजिट विद्यालय डांडिया नगला, सौ एवं दो सौ मीटर में पीएस मिलक पिछौड़ा की अलसिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। प्राथमिक बालक वर्ग की खोखो प्रतियोगिता में खिरना, कबड्डी में याकूबगंज ने तथा बालिका वर्ग में खोखो एवं कबड्डी दोनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता।कार्यक्रम में उपस्थित बीईओ विवेक शर्मा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष और दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गंगवार, जिला संगठन मंत्री मोर किशोर मौर्य, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, संयुक्त मंत्री सत्यपाल गंगवार,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव आर्य, मंत्री एंवम जोखनपुर न्यायपंचायत के संकुल लीडर दशरथ सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रसेन दिवाकर एवं संकुल शिक्षकों द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में टीएससीटी प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जितेंद्र मोहन वर्मा,संकुल शिक्षक राधेश्याम, सीपी सिंह गंगवार, उमेश चंद्र, प्रेमप्रकाश, शराफत हुसैन,अब्दुल वहीद, नबी अहमद, तौफीक अहमद एवं खेल अनुदेशक प्रमोद गंगवार, अयोध्या प्रसाद, विजय पाल एवं रजनी आदि के साथ अनेकों शिक्षकों एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।बीईओ ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेलों में नियमित प्रतिभाग करते रहने को कहा तथा सभी प्रथम स्थान पाने वाले विद्यालयों के मेंटर्स को जिले पर होने वाली प्रतियोगिता में शत प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए।फोटो— प्रतियोगिता में सम्मानित होने वाले विजय बच्चे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!