बिशारतगंज (सददाम खान)। नगर का उभरता हुआ सितारा पत्रकार नवप्रभात सिंह का कल बदायूं जिले के थाना फैज़गज क्षेत्र में लोडर से टकराकर पलटा ट्रक जिसमें दो बाइक सवारों की ट्रक के मलवे में दवकर मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल ने क्रेन से ट्रक हटाकर बाइक सवारों को बाहर निकाल लेकिन जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी दोनों की पहचान नवप्रभात और सतेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई नव प्रभात सिंह निष्पक्ष पत्रकारिता के रूप में हमेशा जाने जाएंगे उन्होंने बहुत ही कम समय में पत्रकारिता जगत में बड़ी पहचान बनाई थी उनके निधन की खबर सुनकर चाहने वालों में शौक़ की लहर दौड़ पड़ी।
