बरेली। खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बता दे बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार को झारखंड का राजपाल बनाए जाने पर नवाबगंज में पहली बार सम्मान समारोह में उमड़ा जन सैलाब।

जिसमें नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य बरखेड़ा विधायक प्रवक्ता नंद जी नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर ऐके गंगवार भदपुरा ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार भुजेंद्र गंगवार सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं सम्मान समारोह में कई हजारों की तादाद में महामही राजपाल का स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ा।

बरेली के विकास को एक नई दिशा व एक नई पहचान दिलाने में राज्यपाल संतोष गंगवार जी ने दिन रात मेहनत कर चौमुखी विकास कार्य की प्रगति को अच्छे ढंग से करवाने का काम किया है और बरेली क्षेत्र नवाबगंज क्षेत्र की जनता के लिए उनके हर सुख दुख में दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं।

राज्यपाल संतोष गंगवार वही नवाबगंज के पत्रकार कुलदीप सक्सेना रियाज गुड्डू अंसारी रियाज अंसारी आकाश राठौर परवेज अंसारी सुमित कुमार शाहिद अल्वी सूरज गंगवार बबलू कश्यप अखलाक अंसारी रियाजुद्दीन ने भी महामही राज्यपाल झारखंड का पुष्प देकर जोरदार स्वागत किया।

संवाददाता कुलदीप सक्सेना नवाबगंज बरेली।