बरेली- ऑल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आईरा बरेली के पत्रकारों ने पांच सूत्रिये मांगो को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को ज्ञापन सौंपा। बरेली के अलावा प्रदेश के बदायूं,सम्भल,कासगंज व फिरोजावाद आदि जिलों मे जिलाध्यक्षों के नेतृत्व मे वरिष्ट पुलिस अधीक्षकों को शान्ति पूर्ण रूप से ज्ञापन सौंपे गये।बदायू मे प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है।

मीडिया समाज का सजग प्रहरी है जो सरकार तक समाज की परेशानियां व समस्याओं को पहुंचाता है लेकिन पत्रकारिता की गिरती गरिमा को बचाने के लिए आईरा संगठन हमेशा पत्रकारो की आवाज उठाता रहा है।पत्रकारो ने पांच सूत्रीये मांगों में1- जिले के हर थाने मे पुलिस और पत्रकारो की माह मे एक समंब्य बैठक होनी चाहिए 2- पुलिस समाचार संकलन मे पत्रकारो का सहयोग करे 3- पत्रकारो पर विना जांच के मुकदमा न लिखा जाये,फर्जी मुकदमे वापस हों। 4- फर्जी पत्रकार तथा प्रेस लिखे वाहनों पर कार्यवाही हो। 5- थाना स्तर पर बनाये गये व्हाटसाप ग्रुप सक्रिय रहें,जिससे खवरों का आदान प्रदान हो सके आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन सक्सेना ने बताया कि जब पत्रकार कबरेज करने के लिए जाते हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है, जानलेवा हमले हो जाते हैं। यहां तक कि उनकी हत्या भी कर दी जाती है।पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए,किसी भी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज न किया जाए, जांचोपरांत मुकदमा दर्ज हो।इस दौरान जिला संरक्षक संतप्रसाद शर्मा,एसपी चौधरी, जिला अध्यक्ष सचिन सक्सेना,जिला उपाध्यक्ष राजकमल चौहान,नगर अध्यक्ष आंवला अर्जुन दिवाकर आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!