देवरनियाँ । किसान सहकारी चीनी मिल्स के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में तिरंगा यात्रा रैली निकाले में सामिल हुए चीनी मिल प्रधान प्रबन्धक के खिलाफ देवरनियाँ कोतवाली इंस्पेक्ट्रर ने जाँच करना शुरू कर दी है । जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी सेमीखेडा मिल है । जो की दिन मंगलवार दोपहर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की ओर से बच्चो द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें चीनी मिल प्रधान प्रबन्धक शादाब असलम खान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को झुकाकर चल रहे थे । वह वीडियो लोगों ने वायरल कर दिया जिसको कई संगठनों ने सोशल मीडिया पर एक्टिव कर दिया । जिससे क्षेत्र के कई हिन्दुवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया था । उन्होंने ने चीनी मिल सेमीखेडा प्रधान प्रबन्धक पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान का आरोप लगाकर कई हिन्दुवादी संगठनों ने कार्यवाही करने की माँग की है । कार्य वाही न होने पर हिन्दुवादी संगठनों ने आन्दोलन कर की चेतावनी दी है । इस मामले को लेकर देवरनियाँ पुलिस संज्ञान लेते हुए जाँच में जुट गई है । एक्स के माध्यम से की गई शिकायत एवं अखवार में प्रमुखता खवर प्रकाशित होने पर बरेली एस एस पी ने देवरनियाँ इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा को जाँच के निर्देश दिए हैं । इंस्पेक्टर ने हल्का एस आई अंकित कुमार तोमर को जाँच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट देने को जाँच सौपी है ।राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सेमीखेड़ा चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक की सोशल मीडिया एक्स पर हिन्दु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गंगवार एवं भारतीय मोदी सेना के राम कुमार राठौर राष्ट्रीय सलाहाकार , जमुना प्रसाद प्रदेश मंत्री, सुरेश कुमार महामंत्री , सन्तोष कुमार गंगवार जिला अध्यक्ष , संजीव गंगवार जिला उपाध्यक्ष, मानसिंह गंगवार भोजीपुरा विधान सभा उपाध्यक्ष सहित कई अन्य संगठनों ने कार्यवाही की माँग की कार्यवाही न होने पर सभी संगठनों के कार्यकर्ता आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
इंस्पेन्टर देनेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं , लापरवाही जरूर नजर आ रही है । एस आई अंकित कुमार तोमर को जाँच अधिकारी नामित किया गया है जो निकल कर आयेगा उसी हिसाब से आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी।