जनसेवा दल का काफिला बदायूं में पहुंचा
रिपोर्ट विकास कुमार
बदायूं। जनसेवा दल का काफिला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश भैया के नेतृत्व में बदायूं की धरती विधानसभा बिसौली के अंतर्गत क्षेत्र वजीरगंज के ग्राम मुड़िया सतासी में पहुंचा।
जहां कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पदाधिकारियों के भव्य स्वागत की तैयारी की थी, जैसे ही पार्टी अध्यक्ष विनेश भैया ने अपने काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल की पावन धरा पर कदम रखे जनसेवा दल जिंदाबाद, विनेश भईया जिंदाबाद, मंतोष सविता जिंदाबाद, कर्पूरी ठाकुर अमर रहे के उदघोषों से बदायूं की धरती गूंज उठी।
कार्यक्रम की कार्यक्रम अध्यक्षता चंद्रपाल श्रीवास्तव और मंच का कुशल संचालन नवल किशोर श्रीवास्तव ने किया।कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विनेश भईया ने जहां सभी स्वजातीय बंधुओ को सत्ता में हिस्सेदारी का संकल्प दिलाया वही सत्ता में हिस्सेदारी के विजन को इस तरह से समझाया उनमें ऐसा जोश भरा कि हर कोई सैन सविता नंदवंशियों को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिए लालायित नजर आया।
उन्होंने समस्त अति पिछड़े समाज के 42 प्रतिशत वोटो को आधार बनाकर सभी को सत्ता में हिस्सेदारी का संकल्प दिलाया। विनेश भईया ने कहा जनसेवा दल का सीधा सा एजेंडा है जिस बिरादरी का जितना वोट है उसी प्रतिशत के हिसाब से उन्हें विधानसभा के टिकट मिले और जनसेवा दल इसी एजेंडा पर काम कर रहा है।
अब वोट हमारा और राज 2 परसेंट वालो का नहीं चलेगा।उन्होंने अतिपिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए जनसेवा दल के विजन को स्वजातीय बंधुओ के समक्ष रखा वही ये भी दावा किया कि यदि सैन सविता नंद समाज एकजुट होकर जनसेवा दल को मजबूत करता है तो हमारा सत्ता में हिस्सेदारी का जो सपना आजादी के 78 सालों में पूरा नहीं हुआ वो 2027 में पूरा हो जायेगा।
इसलिए सभी लोग एकजुट होकर सैन समाज के इस पावर प्रोजेक्ट में तन मन धन से जुट जाओ। उन्होंने अपने सम्बोधन मे आगे कहा कि जातीय उत्पीड़न को पूरी तरह खत्म करने का प्रण लेकर उन्होंने जनसेवा दल बनाया है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंतोष सविता ने कहा अब सेन समाज चैन से नहीं बैठेगा।
विनेश भैया ने सत्ता में हिस्सेदारी का जो पावर प्रोजेक्ट तैयार किया है।
वो हर हाल में पूरा होगा, उन्होंने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि
अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा और यदि सभी स्वजातीय बंधू एकजुट हो जाए तो विनेश भईया का मिशन सत्ता में हिस्सेदारी परवान चढ़कर रहेगा।
इसलिए समाज का एकजुट होना अत्यंत जरूरी है। अमित श्रीवास्तव ने कहा जिस दिन सम्पूर्ण समाज अन्य पिछड़ा वर्ग को साथ लेकर एक प्लेटफार्म पर आ गया उस दिन सत्ता की चाबी हमारे हाथ होगी
उन्होंने कहा ये बेहद चिंता का विषय है की हम लोग आज तक समाज के किसी भी व्यक्ति को चुनकर विधायक नहीं बना पाए, हमारे समाज मे योग्यता की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा की मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की राजनीति और सत्ता के बिना किसी भी समस्या का हल संभव नहीं है।
प्रदेश प्रभारी उमेश माथुर ने कहा हिस्सेदारी लिए बिना समाज का कल्याण संभव नहीं इसलिए सभी दलों को छोड़ो और विनेश भईया द्वारा अपनो के लिए बनाए गए जनसेवा दल का दामन थामकर आगे बढ़ो।
उन्होंने अपने विचारों के जरिए कार्यकर्ताओं में सत्ता में हिस्सेदारी की भूख जगाई।
और सभी से सत्ता में हिस्सेदारी के इस मिशन में जुट जाने का आहवान किया।
कार्यक्रम को सेठ मुरारी लाल, अशोक श्रीवास्तव, रविन्द्र, योगेश श्रीवास्तव, हरिओम श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, सुमित, तरूण, सचिन, नवल किशोर, अजय श्रीवास्तव,रविंद्र श्रीवास्तव
योगेश श्रीवास्तव,हरिओम श्रीवास्तव,सचिन श्रीवास्तव,नन्हे श्रीवास्तव हरिद्वार लाल श्रीवास्तव मुनेश श्रीवास्तव वीरपाल श्रीवास्तव टिल्लू श्रीवास्तव राजपाल
श्रीवास्तव सतवीर श्रीवास्तव,राजपाल पाल और विनीत पाल राजेश शाक्य डॉक्टर जीशान लोकेश कुमार विपिन कुमार आदि लोगो ने संबोधित किया।