संवाददाता हरीश कुमार गंगवार।
जाफरा में रास्ते की बदहाली को लेकर शिव भक्तों और महिलाओं ने जताया विरोध।
देवरनियाँ/बरेली । इसे लापरवाही को हद कहे या कुछ और सूबे के मुख्यमन्त्री और प्रशासनिक अफसरों के संख्य फरमान के बाबजूद भी कावड़ यात्रा के रास्तों को दुरस्त नहीं कराया गया है । बुद्धवार को गाँव के जाफरा से रवाना होने पर शिव भोले के भक्तों और गाँव की महिलाओं ने धार्मिक स्थल के पास के रास्ते को लेकर विरोध जताते हुए बापस आने तक रास्ता ठीक न होने पर कोई भी शिव भोले के भक्त मन्दिर पर जलाभिषेक नही करने की अल्टीमेडम दिया है ।

जब कि कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले पूर्व में ही मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन अधिकारियों ने कावड़ यात्रा निकलने बाले रास्तों को ठीक कराने का फरमान जारी कर दिया था । मगर यह है हाल है ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत जाफरा में ब्रहादेव स्थल के सामने का करीब 80 मीटर कच्चे रास्ते को ठीक नहीं किया गया है । जिससे इस रास्ते पर कीचड़ हो गई है । बुद्धवार को भोले के शिव भक्त कछला घाट को जल लेने को रवाना हुए । इस दौरान और विदा कराने में सामिल महिलाओ ने धार्मिक स्थल के सामने रास्ते को बदहाली को लेकर विरोध जताया है । गाँव के लोगो ने शिकायत पिछले कही महीनो से अधिकारियो से कर रहे । लेकिन शिकायत करने के बाद भी आज तक यह धार्मिक स्थल पर जाने वाला 80 मीटर का रास्ता ठीक नही हुआ । गांव के लोगो मे आक्रोश है । आज कांवडिया जल लेने जा रहे है । गांव वालो का कहना है । कावडियो के वापस होने तक रास्ता ठीक नही हुआ तो जल नही चढ़ायेगे धरने पर बैठ जायेगे ।

अब देखना है कि आगे क्या होता है । कान्ता प्रसाद , प्रेमपाल छेदालाल मदन लाल मौर्य हेमराज संतोष कुमार अकाश राठौर सुनील मौर्य अभिषेक अमित कुमार शानू निरंजन लाल मौर्य रंजीत अनिकेत मेघराज रानी देवी कला वति मुन्नी देवी नन्थो देवी प्रभा गंगादेवी जमुनादेवी आदि ।
“ढाकन लाल गंगवार पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि मेरे पास ग्राम जाफरा के लोग रास्ते को लेकर शिकायत करने आये थे मैने ग्रामीणों से कहा हम रास्ते को सही कराने हेतू उच्चधिकारियो से बात कर शीघ्र समस्या का समाधना कराने के लिये बात करेगे।”