देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र देवरनियां के गांव ईटौआ में मुस्लिम पक्ष द्वारा गलत तरीके से मजार का निर्माण कराया जा रहा है। जो की अबैध तरीके से कराया जा रहा है। हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है मजार का रास्ता हिंदू बस्ती से होकर गुजरता है । मजार का कमरा बना देने से रास्ता संकरा हो गया है । जिस पर आए दिन ट्रैक्टर ट्रालियां निकलती रहती है। वही मुस्लिम पक्ष द्वारा अब कमरे के आगे चबूतरा बनाया जा रहा है । और उसे पर गले लगाने की तैयारी हो रही है। जिससे रास्ता कम हो जाने से अक्सर वाहन मजार के चबूतरे के पास से होकर निकलेंगे और किसी वाहन से मजार की बाउंड्री की ग्रिल टूट गई तो वहां पर झगड़ा फसाद होगा यहां तक की दोनों समुदायों में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। हिंदू पक्ष के लोगों ने उप जिला अधिकारी बहेड़ी से शिकायत कर तत्काल अवैध मजार निर्माण को रुकवाने की मांग की है।

हिंदू पक्ष के लोगों ने बताया कि मुस्लिम पक्ष के लोग मजार के ऊपर मीनार व गुम्बद बनाने की तैयारी में है। जिसे लोग खुलकर विरोध कर रहे हैं उन्होंने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध मजार के निर्माण को तुरंत रुकवाया जाए ताकि दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा न हो।उप जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों में हरीश कुमार, सोमपाल, सुरेश, मीनू, अरविंद, नरेश कुमार, हीरालाल, राजेंद्र, प्रेम राज, रामदास, प्रदीप कुमार, निहाल सिंह, हर चरण, राम किशोर, रंजीत कुमार, भानु प्रताप, अनुज, ओम प्रकाश, रुकुम लाल आदि रहे।