कट्टरपंथियों ने ध्वज के बीच से चक्र हटाकर इस्लामिक अल्फाज लिखा कपड़ा सिला, बेखौफ होकर लहराया
बरेली। बहेड़ी कस्बे में सामने आई करतूत पर उबला हिन्दू जागरण मंच, शिकायत पर दौड़ी पुलिस, उतरवाया झंडा, दो युवक हिरासत में बहेड़ी ( बरेली ) भारत में रहकर भारत विरोध और राष्ट्र की शान तिरंगे से नफरत करने वालों की नई करतूत बरेली के बहेड़ी कस्बे में सामने आई है। मुस्लिम समुदाय से जुड़े युवक ने तिरंगे झंडे के बीच चक्र हटाकर उसकी जगह इस्लामिक अल्फाज लिखा कपड़ा सिला और बेखौफ होकर उसे अपने घर पर लहरा दिया। तिंरगे के अपमान का पता हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों को लगा, तो थाने से लेकर जिला-मुख्यालय तक कार्रवाई की मांग उठा दी।मामला सामने आते ही पुलिस छत से तिरंगा उतरवा दिया है।

षडयंत्र में शामिल दो युवकों को हिरासत में भी लिया है । जिनके खिलाफ एफआईआर की तैयारी है। हिन्दू जागरण मंच बरेली के युवा संगठन अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने ‘ हिन्दुओ ’ को बताया कि बहेड़ी कस्बे में ए एन एम बारात घर के सामने मुस्लिम समुदाय से जुड़े व्यक्ति के यहां लहराए गए तिंरगे के बीच से चक्र गायब था और उसकी जगह उर्दू से लिखा गया था। तिरंगे का अपमान देखकर बहेड़ी में हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। हिंजाम कार्यकर्ता देवेन्द्र भाष्कर, शानू गंगवार, दिल्लीधर, विष्णु मौर्या, रजत पंडित ने तुरंत ही पूरे मामले से संगठन को अवगत कराया। तिरंगे का अपमान का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। संगठन ने इस बारे में एक्श के जरिए शासन-प्रशासन को प्रकरण की सूचना देकर कार्रवाई की मांग गई। मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली बहेड़ी पुलिस दौड़ी-दौड़ी मौके पर पहुंची और मुस्लिम व्यक्ति के यहां अपमानजनक तरीके से लगाया गया ध्वज उतरवाकर कब्जे में ले लिया।
,,,,,,,इंस्पेक्टर बहेड़ी संजय तोमर ने हिंजाम नेताओं को बताया कि प्रकरण में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। तिंरगे में उन्होंने चक्र वाला भाग हटाकर उसकी जगह उर्दू में लिखा कपड़ा जोड़ दिया था। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने जा रही है। गहराई से छानबीन की जाएगी कि तिंरगे के साथ इस तरह की कारगुजारी युवकों ने क्यों की ?