संवाददाता सूरज सागर बरेली।
बरेली-: जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए उर्दू क्लब की अध्यक्ष ज़ैनब फ़ातिमा ने कहा कि, हिन्दुस्तान एक धर्म निरपेक्ष देश है जहां विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों का मेलजोल देखने को मिलता है ईद मिलादुन्नबी का यह त्योहार भारतीय मुस्लिम समुदाय के लिए ख़ास महत्व रखता है, ईद मिलादुन्नबी का जश्न पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब की पैदाइश की ख़ुशी में मनाया जाता है मुहम्मद साहब ने अपने पूरे जीवन में सच्चाई, ईमानदारी और मुहब्बत की तालीम दी।
उनका सन्देश आज भी प्रासंगिक है। उनके अनुयायी उन्हें श्रद्धा और आदर के साथ याद करते हैं। इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाती है और नबी की सीरत (जीवनी) को याद किया जाता है। इसके साथ ही गरीबों और ज़रूरतमन्दों की मदद करना भी इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोग खाने पीने की चीज़ें, कपड़े और अन्य आवश्यक सामान बांटते हैं ताकि हर कोई इस ख़ुशी के मौके पर हिस्सा ले सके।
ज़ैनब ने कहा कि, ईद मिलादुन्नबी सिर्फ़ एक जश्न नही है यह हमें प्रेरणा देता है कि हम पैगम्बर मुहम्मद साहब के नक्श-ए-कदम पर चलें। उनकी तालिमात (शिक्षाओं) को अपनाकर हम एक बेहतर इंसान बने और समाज को भी बेहतर बना सकें। मुहम्मद साहब ने हमेशा सच्चाई, ईमानदारी और इंसानियत का सन्देश दिया और यही वजह है कि उन्हें रहमत-उल-आलमीन यानी सारी दुनिया के लिए रहमत कहा जाता है।