बदायूं से विकास कुमार की रिपोर्ट।
बदायूं। गौतम शर्मा को जनपद बदायूं से इंडियन ह्यूमन राइट काउंसिल प्रदेश समीक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है । ये नियुक्ति संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई है। बता दें कि गौतम शर्मा कई अन्य बड़े सामाजिक संगठनों में कार्य करते आ रहे है जिससे की उनकी पहचान व छवि एक अच्छे समाज सेवक के रूप में मानी जाती है।

जिस पर प्रतिक्रिया जताते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। गौतम शर्मा ने कहा की में इस पद पर रहकर समाज के शोषित पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से सहायता करूंगा। नियुक्ति होने के पश्चात शीर्ष नेतृत्व के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अन्य तमाम गणमान्य लोगों ने श्री गौतम शर्मा जी को फोन माध्यम से फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।