21 अगस्त को अन्य बीडीसी सदस्य भी दे सकते हैं इस्तीफा

संवाददाता बबलू सागर आंवला/बरेली। मझगवां व्लाक क्षेत्र के चार बीडीसी सदस्य इस्तीफा देने व्लाक मुख्यालय पहुंचे ।इस्तीफा देने के कारण में उन्होंने बताया है कि लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है

मीटिंग के दौरान ब्लॉक के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक उनकी सुनने बाला कोई नहीं है इसी बात से नाराज़ चार क्षेत्र पंचायत सदस्य आज अपना इस्तीफा खण्ड विकास अधिकारी के नाम लिखकर ब्लॉक मुख्यालय मझगंवा पहुंचे ब्लॉक पर खण्ड विकास अधिकारी के ना मिलने पर किसी ने भी इस्तीफा नहीं लिया। बीडीसी सदस्य सरस्वती ने बताया उनकी बात ब्लॉक पर कोई नहीं सुनता मीटिंग भी समय पर नहीं होती मीटिंग के 1000रू भी समय से नहीं मिलते मझगंवा से बीडीसी सदस्य सुन्दर लाल ने बताया अपना इस्तीफा देने ब्लॉक आया बीडीओ साहब नहीं मिले अब 21तरीख को सामुहिक रूप से इस्तीफा देंगे

बीडीसी सदस्य सुखपाल ने बताया क्या फ़ायदा ऐसी बीडीसी से अभी तक कोई काम नहीं मिला इस्तीफा देना ही विकल्प है बीडीसी सदस्य व बी डी सी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सददाम खान ने बताया ब्लॉक मुख्यालय पर इस्तीफा देने आया हूं क्योंकि शासनादेश के अनुसार साल में 6 मीटिग नहीं बल्कि दो होती है उसके भी रुपए समय से नहीं मिलते शासनादेश है कि मनरेगा का पक्का काम क्षेत्र पंचायत से कराया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है पिछली मीटिंग में प्रधानों ने अपत्ति जाताते हुए कहा था कि क्षेत्र पंचायत को मनरेगा का काम नहीं दिया जाए इसलिए हम लोग इस्तीफा देने आए हैं और 21तारीख को बीस से अधिक सदस्य सामुहिक रूप से इस्तीफा बीडीओ साहब को सौंपेंगे। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया मीटिंग का पैसा एक दो दिन में दे दिया जाएगा मनरेगा के काम का जो आदेश है वह प्रदेश में कहीं नहीं हो पा रहा है ब्लॉक में सदस्यों का सम्मान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!