गांव के एक व्यक्ति ने अधिकारियों को झूठी सूचना देकर खूब छकाया
रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ । ब्लॉक दमखोदा के ग्राम पंचायत बसंत नगर जागीर के ग्राम प्रधान झम्मन लाल पर आए दिन गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने के कोशिश की जा रही है। घटना बीते 29 जनवरी की है।
इस दिन ग्राम प्रधान झम्मन लाल करीबन 9:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक बरेली क्लब मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम मैं सम्मिलित हुए थे ।
जिसमें उनके साथ ग्राम पंचायत सचिव रोहिताश, एडीओ पंचायत और गांव के कुछ अन्य व्यक्ति भी थे।
उसी दिन गांव के टीकाराम पुत्र नत्थू लाल ने ग्राम समाज की लकड़ी कटाने का ग्राम प्रधान झम्मन लाल पर आरोप लगाते हुए उप जिला अधिकारी सहित तहसीलदार, चकबंदी लेखपाल नेत्रपाल सिंह व वन विभाग की टीम को फोन कर जानकारी दी।
जिस पर उप जिला अधिकारी द्वारा जांच करने का निर्देश दिया। जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान झम्मन लाल ने कोई यहां से लकड़ी नहीं काटी है। वहीं अधिकारियों को टीकाराम पुत्र नाथू लाल ने झूठी शिकायत की है।
ग्राम प्रधान झम्मन लाल ने कोतवाली देवरिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उनकी छवि खराब करने वाले टीकाराम पुत्र नत्थू लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर पुलिस को दी है।
कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।