रवि साहू सनसनी खबर 24 बरेली।
बरेली।ऑल टीचर्स एम्प्लाइ वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा पेंशन बचाओ एवं अन्य मंच द्वारा संगठनों की ओर से आज दिनांक 26.9.2024 दिन गुरुवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से पुरानी पेंशन को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई व नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट तक पैदल चलकर मार्च किया इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।

इस मौके पर उपस्थित फार्मासिस्ट अखिलेश सक्सेना चीफ फार्मासिस्ट बी सी यादव, संजीव सक्सेना, जनार्दन गंगवार, हरीश चन्द्र सिंह, अजय कनोजिया सुनील पाण्डेय, उपेंद्र देवल, विनोद चौधरी सर्वेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।