देवरनियां/बरेली। निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए ब्लाक दमखोदा के परिषदीय शिक्षकों के चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का पहला बैच शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। वहीं भोजन‌ को‌ लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया। ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा ने प्रशिक्षण के शुभारंभ पर कहा कि यह प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा में मिल का पत्थर साबित होगा ।

इसलिए इसे सभी गुरुजन गंभीरता से लें। इसकी लखनऊ से आनलाइन मानीटरिंग की जा रही‌ है।प्रशिक्षण देते हुए ब्लाक के एआर पी डॉ० देवकुमारी गंगवार और हरीश गंगवार ने भाषा और गणित पर आधारित इस प्रशिक्षण की बिन्दुवार जानकारी दी । और निपुण भारत मिशन कर तहत स्कूलों को‌‌ जल्द निपुण बनाने के लिए टिप्स दिए।इसमे अनुज गंगवार आदि का सहयोग रहा।इधर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने आए शिक्षकों में भोज‌न ‌नही मिलने पर रोष दिखा। शिक्षकों का कहना है कि अब तक प्रशिक्षण में भोजन नाशता दिया जाता रहा है । मगर स्कूल‌ महानिदेशक का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया है । और इसकी जगह धनराशि शिक्षकों के खाते में भेजने का प्रावधान किया गया है । जो कि गलत है।

कुछ शिक्षकों ‌ने पूर्व में हुई एफ एल एन प्रशिक्षण की धनराशि अभी तक खातों‌ में नहीं आने का भी आरोप लगाया। हालांकि बीईओ विवेक शर्मा ने इसे खारिज कर दिया । कहा कि पूर्व प्रशिक्षण की धनराशि भेजी जा चुकी है ।अगर किसी वजह से नहीं आई है,तो उसे दिखवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!