देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यशाला के तृतीय बैच वृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को हिन्दी गणित की बुनियादी दक्षताओं मे दक्ष करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण पहले दिवस में हिन्दी सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यशाला में एआरपी डाॅ० देवकुमारी गंगवार ने कक्षा एक से तीन में तीनों कालांशॊं में पढाए जाने बाले शिक्षण चक्रों के बारे में बताया।

तीनों कक्षा की की हिन्दी की पाठ्यपुस्तकॊ सारंगी, के बारे में विस्तृत रूप से बात की। प्रशिक्षण कार्यशाला में एआरपी उवैस खान ने हिन्दी सम्बंधित कक्षा कक्षीय सामग्री के बारे मे बताया और प्रशिक्षणार्थियों को कई समूह गतिविधि को कराया |हिन्दी सम्बन्धी सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यशाला दो दिन एवम् गणित सम्बंधित दो दिन संचालित होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ) विवेक शर्मा ने कार्यशाला की अहमियत के बारे में बताया, और इसे अपने-अपने विघालयों में उतारने पर बल दिया।इसमें रमेश चन्द्र,गीतापाल,दीपक विट्टनलाल आदि शामिल रहे। लेखाकार मोहम्मद इमरान खान, बाबू असलम और सुधीर राजपूत का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!