तेजतर्रार एसडीएम के आदेश के बाद शुरू हुआ था बिजली का काम
रिपोर्ट विमल सिंह बहेड़ी
देवरनियाँ/बहेड़ी। एसडीएम के आदेश को भी बिजली विभाग की टीम ने हवा में उड़ा दिया। इतना ही नहीं एसडीएम के आदेश पर शुरू हुए । कार्य को बिजली विभाग का ठेकेदार प्रशासन को चकमा देकर अधूरा कार्य छोड़कर रफूचक्कर हो गया।
काम कराने वाला ठेकेदार अब बिजली विभाग की मिलीभगत से अधूरे पड़े कार्य का भुगतान कराने की फिराक में लगा है।
ब्लाक बहेड़ी के गांव गिरधरपुर में दशकों से बिजली व्यवस्था खराब चल रही है। गांव के लोगों ने खराब पड़ी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कई मर्तबा अधिकारियों व बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपे, मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका।
बीते अक्टूबर माह में जब यह मामला तेजतर्रार एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के सामने आया तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए आदेश दिए थे। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर जेई अरविंद कुमार ने उसी दिन खराब पड़ी बिजली व्यवस्था का निरीक्षण किया था ।
और गांव के लोगों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। तेजतर्रार एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के मामले में दखल के बाद बिजली विभाग ने आनन-फानन में अगले ही दिन कार्य शुरू कर दिया था। ग्रामीणों को लग रहा था । कि दशकों से झेल रहे खराब व्यवस्था से अब छुटकारा मिल जायेगा।
मगर बिजली विभाग व उसके ठेकेदार द्वारा जल्दी-जल्दी में काम निपटा दिया गया। बताया जाता है कि ठेकेदार ने गांव में मानक के अनुसार कार्य नहीं किया है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिस योजना के अन्तर्गत गांव में केबल बदलने व पोल लगाने का कार्य किया गया था ।
उसमें सिर्फ जहां पर पुरानी लाइन पड़ी हुई थी । सिर्फ वहां पर ही नई केबल डाली जा सकती है। ग्रामीणों के अनुसार कई जगह जहां पर पहले से ही पोल व केबल पड़ी हुई है । जो पूरी तरह से जर्जर है । वहां पर ठेकेदार ने नई केबल नहीं डाली है। कई जगह पोल झुके हुए हैं ।जो कभी भी गिर सकते हैं ।
उसको भी ठेकेदार द्वारा नहीं बदला गया, जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। अब फिर ग्रामीणों ने गांव में अधूरे पड़े बिजली के कार्य को कराने के लिए एसडीएम से मांग की है।बिजली विभाग ने तेजतर्रार एसडीएम के आदेश को हवा में उड़ाया ग्रामीणों के मुताबिक तेजतर्रार एसडीएम के दखल के बाद जब बिजली विभाग ने गांव में खराब पड़ी बिजली व्यवस्था का काम शुरू किया था तो लग रहा था ।कि दशकों से झेल रहे ।
समस्या से अब निजात मिल जाएगी । ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी । मगर ऐसा नहीं हुआ, बिजली विभाग के अधिकारी, इंजीनियर कार्य का निरीक्षण करने रोजाना आते रहे ।
मगर पूरी तरह से व्यवस्था को सही नहीं कर सके। उधर जब गांव में बिजली का काम शुरू हुआ तो एसडीएम को लगा कि अब तो काम पूरा ही होगा। मगर जब आज फिर अधूरे पड़े काम का मामला तेजतर्रार एसडीएम के संज्ञान में आया । तो वह सन्न रह गईं । उन्होंने तुरंत एसडीओ को एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया।
एक जनवरी के बाद शुरू हो सकता है अधूरा कार्य बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी महीने का आखिरी समय चल रहा है । अभी नोटिस चल रहा है । एक-दो दिन विभाग के अधिकारी ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
एक जनवरी को या उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी गांव में आकर खराब पड़ी केबल का सर्वे कराकर अधूरा पड़ा काम पूरा करा सकते हैं।
मुझे तो यह जानकारी थी कि गिरधरपुर गांव में बिजली विभाग ने कार्य पूर्ण करवा दिया है। मैं अभी एसडीओ से बात करके पूंछती हूं । कि क्या दिक्कत आ रही है । कार्य अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ।-रत्निका श्रीवास्तव, एसडीएम बहेड़ी
अभी नोटिस चल रहा है, एक-दो दिन व्यस्त हैं। एक तारीख को मैं जेई, लाइनमैन और कम्पनी के सुपरवाइजर को गांव में भेज दूंगा। जहां पुरानी लाइन जर्जर पड़ी होगी । उसका सर्वे कराकर लाइन को बदलवा दिया जायेगा।-चमन प्रकाश, एक्सईएन
ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में विभाग द्वारा काफी काम कराये गये थे । कुछ जगह पर विवाद हो गया था । जिसके चलते कुछ कार्य शेष रह गये थे । वह दिखवाकर करवा देंगे।-प्रेमचन्द, एसडीओ ग्रामीण