रिपोर्टर बबलू सागर बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा में मुन्नालाल की चक्की वाली गली में 70 वर्षीय बुजुर्ग किशन चंद शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत की हो गई। बुजुर्ग ने दो पत्नियां थीं। दो माह पहले दूसरी पत्नी की 24 जनवरी को मौत हो चुकी है। पहले वाली की भी पहले मृत्यु हो चुकी है। जिससे एक बेटी नीरू है। जो बिचपुरी अपने परिवार के साथ रहती है।

पिता की मौत की सूचना मिलने पर बेटी नीरू परिवार के साथ नवादा पहुंची। सुबह जब दूध वाला दूध देने पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि प्रथम जांच में बीमारी से मौत होना लग रहा है फिर भी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।