संवाददाता सूरज सागर

बरेली। संघटक राजकीय महाविद्यालय रिछा में आयोजित हिन्दी सप्ताह समारोह ( 14 से 21 सितंबर) के अवसर पर महाविद्यालय के बी ए विभाग की कॉर्डिनेटर तथा समाज शास्त्र विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत डा मीनम सक्सेना द्वारा रचित पुस्तक “भारत में समाज सरंचना संगठन एवम परिवर्तन” जिसका अभी प्रकाशन हुआ है। जिसका आज के कार्यक्रम में आदरणीय प्राचार्य महोदय के करकमलों एवम अन्य गणमान्यों डा अनंत प्रकाश डा धीरेंद्र पाण्डेय डा ज्योति रस्तोगी एवम डा गीता की उपस्थिति में पुस्तक विमोचन किया गया।

पुस्तक विद्यार्थियों , शोधार्थियों एवम प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है। पुस्तक बहुत ही सारगर्भित सरल, सहज भाषा का प्रयोग करके लिखी गई है। पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता है, विषय वस्तु पर आधारित प्रामाणिक साक्ष्य, तर्क, शोधात्मक दृष्टि लिखी गई एक एक श्रेष्ठ पुस्तक है। प्रत्येक समाज शास्त्र के अध्येता को पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए। पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखिका डा मीनम सक्सेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!