रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा के कस्बा कुंडा कोठी में लगने वाली नई मीना बाजार का जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के प्रतिनिधि प्रशांत पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंडा कोठी कस्बे में कई वर्षों से लोगों को जरूर का सामान उपलब्ध कराने के लिए मीना बाजार का शुभारंभ हुआ है ।
हालांकि कस्बे में पहले से ही एक बाजार सप्ताह में दो बाजार लगती आ रही है। क्षेत्र के लोगों की सहूलियत के लिए । अब सप्ताह में चार बाजार लगेंगी और मीना बाजार उम्मीद है ।
कि लोगों की जरूरत को पूरा करने में काफी हद तक सफल होगी। उन्होंने पुरानी बाजार के बारे में कहा कि बाजार मालिकों को आपस में किसी तरह का मतभेद नहीं रखना चाहिए ।
जब हमारे क्षेत्र में एक दुकान होती है तो ग्राहक कम आते हैं । वही इस प्रकार की दूसरी दुकान लग जाती है । तो ग्राहकों की संख्या भी बढ़ जाती है । ग्राहक भी समझता है ।
कि इस दुकान पर ठीक माल नहीं मिला तो दूसरे पर ले लेंगे। कभी भी एक दूसरे से मतभेद नहीं करना चाहिए। नहीं इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भोजीपुरा विजय शर्मा ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गंगवार का कस्बे में एक और बाजार का लगवाना सहारनीय कदम है।
इस दौरान प्रशांत पटेल ने बाजार में घूम कर दुकानदारों से वार्तालाप भी की और मैनेजमेंट सिस्टम को भी देखा वहीं उन्होंने दुकानदारों से उनकी समस्याएं भी जानी।
इस दौरान बाजार मलिक जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गंगवार, गन्ना डायरेक्टर शांति पाल, जिला पंचायत सदस्य सूर्य कुर्मी, राकेश कुमार गंगवार, विजय शर्मा, आसेराम गंगवार, ग्राम प्रधान राजकुमार, राकेश कुमार, पूर्व प्रधान शांति पाल गंगवार, मार्केट मालिक राज कुमार, पूर्व बाजार मालिक राजेंद्र गंगवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।