बरेली। युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र, बरेली के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के एम.बी.ए. सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सरस्वती जी पर मालार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

महोत्सव में डाक विभाग, खादी ग्राम उद्योग विभाग, एनआरएलएम चिकित्सा विभाग खेल विभाग शिक्षा विभाग जीवन कौशल विभाग सेवा योजना ,आदि सरकारी और गैर-सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, महोत्सव में सांस्कृतिक, जीवन कौशल और विज्ञान एवं नवाचार से जुड़ी प्रतियोगिताओं के साथ समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एकल लोकगीत और एकल लोकनृत्य कर प्रतिभागियों ने अपनी पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया। जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि सामूहिक लोक नृत्य प्रथम रहे।

युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लोकगीत एकल के महिमा सिंह प्रथम,खुशी माथुर द्वितीय, कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और लोकनृत्य एकल में वैष्णवी ने प्रथम,प्रज्ञा द्वितीय एवं साक्षी तृतीय , लोकगीत समूह में सिद्धार्थ नेगी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही चित्रकला में अनमोल शंखधर ने प्रथम, कविता लेखन में सुनैना सक्सेना के प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में रानी प्रथम,साइंस मेला एकल में योगेन्द्र एवं साइंस मेला समूह ने अभिषेक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में आलोक पटेल प्रथम,अरुण देव द्वितीय एवं सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 7000,5000,2500,1500,1000 राशि के साथ ही मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं डॉ ज्योति पांडे,मोहित शर्मा,कोमल गौतम,शैफाली और अंकुर कुशवाहा द्वारा प्रदान किए गए।

सभी प्रतियोगियों ने निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सभी के प्रदर्शन एवं कौशल और अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया। कार्यक्रम की मुख्य थीम *पंच प्रण* पर आधारित थी। मंच का संचालन अजयराज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक नेहरू युवा केन्द्र बरेली की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक केंद्र की समन्वयक डॉ ज्योति पांडेय, डॉ इंदरप्रीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण विभाग से अंकुर कुशवाह,शैफाली, कोमल गौतम, बैजन्ती, हरिओम सैनी आदि मुख्य रूप से कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में उपस्थित रहें। मोहित शर्मा ,अरुण देव,आलोक,सुनील,नेमचंद,विशाल आदि का विशेष महत्वपूर्ण सहयोग रहा।