बरेली। देवरनियां में स्कूल जाने वाले रास्ते पर भरा गंदा पानी,जिम्मेदार मौन।नगर वासियों में रोष।देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां में प्राइमरी स्कूल को जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी भर जाने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। स्कूल के पास स्थित गली में पिछले दो रोज से नालियां चोक होने से गंदा पानी बीच सडक पर भरा हुआ है,मगर इस समस्या को हल कराना तो दूर इसे देखने तक की जहमत नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है, जिसको लेकर नगर वासियों में रोष व्याप्त है।इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अजीम उर्फ टीटू का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है,इसे प्राथमिकता के आधार पर दिखवाकर हल कराया जाएगा।
