आरोपी उत्तराखण्ड का रहने वाला है चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता।
देवरनियां। कोतवाली देवरनियां की चौकी रिछा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार करा है। आरोपी उत्तराखण्ड का रहने वाला है।कोतवाली देवरनियां के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी रिछा के इंचार्ज कुशल पाल सिंह सिपाही विकास कुमार, देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, शुभव और आशीष के साथ आला अधिकारियों के निर्देश पर रिछा-जहानाबाद मार्ग पर डांडी हमीर की पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे ।
इस दौरान उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा के गांव सिरौली कला निवासी जाविर पुत्र जाकिर को संदेध के आधार पर चेक किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक एचएफ डीलक्स बाइक और एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करा गया। गिरफ्तार आरोपी को कोतवाली लाकर पुलिस ने उससे पुंछताछ की।
उसके खिलाफ कोतवाली बहेडी में भी मुकदमा दर्ज है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह और उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया आगे भी धरपकड जारी रहेगी।फोटो— गिरफ्तार आरोपी।