शिक्षक के प्रयास की एआरपी और शिक्षक नेताओं ने की सरहाना ।देवरनियां।

रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया

ब्लॉक दमखोदा (रिछा) के कंपोजिट विद्यालय भैरपुरा के शिक्षक सैय्यद जुनैद कक्षा में बच्चों को गणित विषय को पढ़ाते समय गणित किट का नियमित प्रयोग करते हैं।

जिस से बच्चे को गणित विषय सीखने में आने वाली समस्याओं को गणित किट के माध्यम से बड़ी आसानी और सरलता से हल कर देते हैं।उनके इस प्रयास से बच्चे गणित विषय को बड़ी रोचकता और सरलता से सीख रहे हैं।

स्कूल में बच्चे शिक्षक सैय्यद जुनैद से जुड़ाव रखते हैं, तथा पढने में रुचि लेकर हो कर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।शिक्षक सैय्यद जुनैद का कहना है, कि लगन से जो काम किया जाए उसमें सफलता आवशय मिलती है। उनका कहना है, उनकी कक्षा के बच्चे गणित जैसे कठिन विषय में परांगत हो रहे हैं,यह गौरव की बात है।

विघालय अनुषवण के दौरान एआरपी मोहम्मद फाहीम सरहाना कर चुके हैं।उनके इस प्रयास को विघालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन के अलावा ब्लॉक के एआरपी बलवीर सिंह, डॉ० देवकुमारी गंगवार, मो फाहीम, हरीश गंगवार,

उवैस खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद वर्मा, ब्लॉक मंत्री मोहम्मद हसन, जिला संयुक्त मंत्री प्रमोद गंगवार, चन्द्रसेन दिवाकर, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री और संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार ने सराहा है।फोटो— गणित किट से पढाते शिक्षक सैय्यद जुनैद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!