शिकायतकर्ताओं का आरोप प्रधान द्वारा उन्हें दिया जा रहा पचास हजार का आफर

संवाददाता आंवला/बरेली। व्लाक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत सिहुलिया के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित जनपद के आला-अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक द्वारा सरकारी धनराशि का लगातार बंदरबांट किया जा रहा आज तक ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया । ग्राम पंचायत में एक नाले की केवल मरम्मत कराके नये निर्माण का पैसा निकाल लिया गया।साथ ही आरोप है कि ग्राम पंचायत कोई साफ सफाई नहीं कराई जाती और रूपया निकाल लिया गया गांव की गलियों से लेकर नाले गंदगी से भरे पड़े हैं शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जबसे उनके द्वारा प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक की शिकायत की गई तब से प्रधान कह रहा है पचास हजार ले लो और मामले को खत्म कर लो आरोप है कि अन्य कई लोगों के माध्यम से पचास हजार रुपए देने की बात कहकर मुंह बंद करने की बात कह रहा है जबकि वे कार्यवाही चाहते हैं ग्रामीणों ने बताया प्रधान मिड डे मील में भी रोजाना बच्चों को पीली खिचड़ी खिलवा रहा ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर घोटाले भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ताओं ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जनसूचना की मांग की है।

वहीं मामले में ग्राम प्रधान से जानकारी ली गई तो ग्राम प्रधान पति ने बताया पहले सचिव से बात कर लें फिर आपको जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!