देवरनियां । रविवार के अवकाश में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के मकसद से सूबे की

योगी सरकार ने हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की शुरुआत की थी, मगर अब स्वास्थ्य कर्मी इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिछा पर पौने दस बजे की तस्वीर इसका उदाहरण है।

हर रविवार को सीएचसी रिछा पर लगने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की हकीकत जाने को ” मीडिया की टीम‌ द्वारा दौरा किया, तो 9-47 बजे तक एक भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था, आरोग्य मेले का बैनर व एज मेज पडी हुई थी, जो आम तौर पर पडी रहती है।

जबकि गर्मियों में अस्पताल का समय सुबह आठ से दो बजे तक का है।

और न‌ मेले के नाम पर कुछ सजाया गया था। बाहर स्वास्थ्य कर्मियों की आस में कुछ लोग बैठकर लौट रहे थे।

आरोग्य मेले की यह तस्वीर मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हडकम्प मचा, और आनन-फानन रस्म अस्पताल पहुंचे।

हालांकि इसमें तीन-चार स्वास्थ्य कर्मी ही थे।इस बाबत अतरिक्त प्रभार के रुप में रिछा सीएचसी इंचार्ज का पद सम्भाल रहे, आंवला सीएचसी अधीक्षक डॉ० शशांक कुमार यादव से बात की गई, मगर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

हालांकि उन्होंने साढे दस बजे तीन-चार स्वास्थ्य कर्मियों के बैठे हुए एक फोटो भेजकर यह जताने की जरुर कोशिश की, आरोग्य मेला संचालित है।‌

इस बाबत सी एम ओ डॉ० विश्राम सिंह से भी बात करनी चाही,मगर उनसे सम्पर्क नहीं हुआ।

फोटो— पौने दस बजे तक रिछा सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!