संवाददाता सूरज सागर बरेली।

बरेली। बुधवार से जिला बरेली के 300 बेड हॉस्पिटल पर 102/108 के ईएमटी की मंडलीय स्तर पर ट्रेनिंग शुरू हो गई है जिसमें 4 जिलों (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज) के 475 ईएमटी को लखनऊ से आये हुए ट्रेनर रिज़वान आलम व क्वॉलिटी ऑडिटर संदीप कुमार के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। ये ट्रेनिंग 21 अगस्त को आरम्भ हुई थी।

इस दो दिवसीय ट्रेनिंग में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन को गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देते हुए कैसे सही सलामत हॉस्पिटल तक ले कर जाएं की जानकारी दी गई जिसमें क्वॉलिटी ऑडिटर संदीप कुमार ने ईएमटी को एम्बुलेंस प्रोटोकॉल, इमरजेंसी मेडीकल सर्विस, रोल्स एण्ड रिस्पांसिबिलिटी, एम्बुलेंस की साफ सफाई के बारे में बताया व ट्रेनर रिज़वान आलम के द्वारा ऑक्सीजन, नैबुलाईजर, ब्लडप्रेशर चेक करना, सी.पी.आर. देना, स्ट्रेचर का प्रयोग, रोड एक्सिडेंट, चेस्ट पेन, सांस की समस्या, गर्भवती महिलाओं की देखरेख, अति गंभीर मरीजो को कैसे ईआरसीपी डॉक्टर की सलाह लेते हुए मरीज को हॉस्पिटल तक ले कर जाना है तथा दवाओ का रख रखाव और आकस्मिक परिस्थिति मे कैसे कार्य करना है इसकी जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि 102 व 108 को संचालित करने वाली संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस समय-समय पर सभी ईएमटी व पायलट कि आवश्कता अनुसार ट्रेनिंग करवाती रहती है ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति मे गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। 102/108 बरेली रिजनल मैनेजर विनय कुमार गुप्ता ने बताया 108 कि सभी एम्बुलेंस के होट स्पॉट बना दिये गए है सभी एम्बुलेंस अपने होट स्पॉट पर रहेंगी जिससे कॉल आने पर मरीज को तुरंत एम्बुलेंस मिल सके ये एक निशुल्क सेवा है व कोई भी व्यक्ति किसी भी इमरजेंसी मे टोल फ्री नंबर 108 वा 102 पर कॉल कर के एम्बुलेंस कि निशुल्क सुविधा ले सकता है। इस ट्रेनिंग में प्रोग्राम मेनेजर शिवम सोनी, जिला प्रभारी हरिभूषण व ईएमटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!