आयुष्मान भारत के तहत सीएचसी रिछा पर पूर्व माध्यमिक शिक्षकों की आयोजित हुई कार्यशाला।
देवरनियां। आयुष्मान भारत के अंर्तगत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिछा पर ब्लाक रिछा (दमखोदा) के पूर्व माध्यमिक शिक्षकों की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया। इसमें किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव पर बताया गया,और शार्ट वीडियो भी दिखाई गई। कार्यशाला का आयोजन सीएचसी इंचार्ज डॉ० शुऐब खान की देखरेख में किया जा रहा है। इसमें सीएचसी के डाक्टर शिवम गंगवार, अशवनी रघुवंशी, एआरपी हरीश गंगवार, काउंसलर सीमा भारती द्वारा किशोर अवस्था में होने वाले अहम बदलाव और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर शिक्षक और शिक्षिकाओं को जागरुक किया गया। शार्ट वीडियो के माध्यम से भी बताया गया, और अपने-अपने विघालयों में कार्यशाला में बताए गए बिन्दुओं पर फोकस करने का आह्वान किया गया। डाक्टर शिवम गंगवार ने कहा कि कार्यशाला के उदेश्यों को पूरा करने में गुरुजनों की अहम भूमिका है। कार्यशाला के समापन पर डॉ० शिवम गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी बांटे।कार्यशाला में ब्लाक के पूर्व एबीआरसी सदाकत हुसैन इदरीसी, प्राइ शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज गंगवार, मोहित कैथवाल, भावना कटियार, दिव्या गंगवार, नौशीन, शबनम, पुष्पेन्द्र गंगवार, ओमकार गंगवार, सत्यपाल गंगवार,वीरपाल, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।फोटो— कार्यशाला में शामिल शिक्षक प्रमाणपत्रों के साथ।