बरेली डेयरीज लिमिटेड (मधुसूदन)में मनाई गई बाबा विश्वकर्मा जी की जयंती।
संवाददाता सूरज सागर बरेली। आंवला। मंगलवार को इस्माइलपुर स्थित बरेली डेयरीज लिमिटेड (मधुसूदन) में गई बाबा विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई। जिसमें आचार्य द्वारा किया हवन किया गया। जिसमें प्लांट हेड सुनील चौहान , के.सी. शर्मा , लवकेश त्यागी , बाई. पी. सिंह , अनिल राघव , एच.आर. अनमोल शर्मा