पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ नहीं हुई।आनर किलिंग की दिशा में भी हो रही है जांच।
रिर्पोट कमलजीत सिंह देवरनियां।
देवरनियां/बरेली। चार दिन पूर्व देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के श्मशान में एक अजनवी चिता जलने का मामले का राज अभी भी नय खुला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थित साफ नहीं हुई है। अब हड्डियों का डीएनए टेस्ट होगा। पुलिस आनर किलिंग की दिशा में भी काम कर रही है। बुधवार आधी रात को कोई गिरघरपुर के श्मशान में एक शव की चिता जला गया। वृहस्पतिवार सुबह तडके ग्रामीणों ने चिता जलती देखी तो शोर मचा,और सूचना पर देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग जल चुके शव की रीढ की हड्डियां और खोपडी का कुछ कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बरामद हड्डियों को अब डीएनए जांच के लिए आगरा भेजा जा रहा है । जिससे यह पता चल सके कि शव महिला का था । या पुरुष का? अगर महिला का हुआ, तो हवा में उड रही आनर किलिंग की बात को दम मिलेगा । और गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगी। हालांकि देवरनियां के प्रभारी निरीक्षक दिनेय कुमार शर्मा के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। उधर चार दिन बाद भी राज न खुलने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरग है। लोग गुत्थी खुलने के इंतजार में हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्थिति साफ नहीं हुई है। बलराम कंकाल हड्डियों को डीएनए टेस्ट के लिए आगरा भेजा जा रहा है। उससे पता लगेगा कि शव महिला का है या पुरुष का- दिनेश कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक.