रिपोर्ट – दयाशंकर पाराशरी।

आज दिनांक 5 जून 2024 को TGT/PGT/2016 /2021 के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी प्रयागराज में काउंसलिंग कराने की अपनी मांग को लेकर अपर निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी से मिले। इससे पहले 3 जून को सभी अभ्यर्थी लखनऊ में निदेशक डा महेंद्र देव से मिल चुके हैं। महेंद्र देव जी ने प्रतीक्षा सूची की काउंसलिंग का कार्य अपर निदेशक माध्यमिक को फॉरवर्ड किया। परंतु अपर निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी जी अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि हम कुछ भी कर लो शासन चले जाओ, प्रशासन चले जाओ, सोर्स लगा लो हम कोई काउंसलिंग नहीं कराएगे।

हम शासन को पत्र लिखकर यह सीटे नई भर्ती में जोड़ देंगे जो कि नियम विरुद्ध है । इससे अभ्यर्थियों में बहुत निराशा एवं अवसाद की स्थिति है। कई अभ्यर्थी तो अवसाद में इस कदर परेशान है कि आत्महत्या तक करने का सोच रहे हैं।इससे सरकार और शासन की छवि पर बहुत बुरा असर पड़ा रहा है।

अभ्यर्थियों की सरकार और शासन से अपील है कि टीजीटी पीजीटी 2016 और 21 की काउंसलिंग अविलंब कराए जिससे 350 चयनित प्रतियोगी छात्रों के परिवार में खुशहाली आ सके। विद्यालय में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को शिक्षक मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!