रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियां । रिछा राइस मिलर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के अधयक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट को काफ़ी संतुलित है और एमएसएम ई सेक्टर के लिहाज़ से बजट में काफ़ी कुछ है।
उन्होने एमएसएम ई सेक्टर करीब 7.5 करोड़ लोगों को रोज़गार देता है। एमएसएम ई की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए सरकार निवेश और टर्नओवर को क्रमश: 2.5 गुना और 2 गुना ज्यादा करेगी।
इसके अलावा जो लोग सूक्ष्म उद्योग से जुड़े हैं,नउन्हें सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलना सरकार का अच्छा कदम है।
इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना,और सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा पचास हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर देना अच्छा कदम है।
श्री नियाज़ी ने बताया कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश करेगी, उसमें काफ़ी कुछ नया हो सकता है जो पुराने टैक्स लॉ की कमियों को बेहतर करेगा।
पांच लाख महिलाओं और एससी- एसटी उद्यमियों के लिए नई योजना शुरू करने की घोषणा और इसके तहत सस्ता बिजनेस लोन मिलना भी व्यापारियों के हित में है।
पहली बार के उद्यमियों के लिए पांच साल में दो करोड़ रुपए का टर्म लोन मिलने, और 10,000 करोड़ रुपए के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था भी सरहानीय कदम है।
अतहर हुसैन नियाज़ी ने बताया के इससे उद्योगों को काफ़ी मदद मिलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा, कि सरकार द्वारा जो टैक्स बिज़्नेस सेक्टर पर लगता है, उसे कम कर दिया जाए और जो सरकार द्वारा सब्सिडी मिलती है उसमें इज़ाफ़ा किया जाए और बिना कोलैटरल के लोन की सीमा बड़ा दी जाए।
चावल को प्रमोट करने के लिए सरकार को तरह तरह के एग्ज़िबिशन कराने चाइए। साथ ही चावल,धान की गाड़ियों को टोल मुक्त किया जाना चाइए।
ये बजट से 12 लाख तक की आय वाले मिडल क्लास लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी।फोटो— अतहर हुसैन नियाज़ी ।