बरेली इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी 25 क्लासिक श्री बॉडी बिल्डिंग का आयोजन लाल फाटक रघुकुल धाम में किया गया। आई.बी.एफ.ए.के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया की प्रतियोगिता में करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

पार्थ को मिस्टर बरेली 2024 जूनियर में फिजिक्स का खिताब मिला। राम शर्मा को बेस्ट पोजर, जैनुल मेंन फिजिक्स सफल ऑर्गेनाइजर ठाकुर कौशाल सिंह ने ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र,उपहार व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, मिस्टर इंडिया मुंबई बॉडी शो रहे सर्वेश साहू प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे,निर्णायक मंडल में विष्णु चौहान, सोनू,शशि कपूर,युवराज सिंह,,सुदेश कुमारआदि मौजूद रहे।