संवाददाता सूरज सागर बरेली
बरेली। आज दिनांक 14/11 /2024 हांडा पब्लिक स्कूल दोहना में ,ब्लॉक भोजीपुरा के परिषदीय छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलो हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्री शशांक शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित दमयंती मैंम प्रधानाचार्या हांडा पब्लिक स्कूल मॉडर्न विलेज दोहना बरेली को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संविलियन विद्यालय विलवा छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गयी |श्री शशांक शुक्ला जी द्वारा बच्चों को सम्भोधन में गया कि खेलो के द्वारा ही हमारे शरीर एवं मानसिक सम्बेदनाओ का सर्वांगीण विकास होता है |
खेलकूद प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- प्राथमिक स्तर50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नाजिम खां प्रा०वि० दियोहरिया जागीर ने प्रथम ,अंश सक्सेना संविलियन विद्यालय दोहना ने द्वितीय तथा जुबैर संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में इरम प्रा०वि० परधौली ने प्रथम इकरा बी प्रा०वि०दियोहरिया जागीर ने द्वितीय तथा लक्ष्मी संविलियन विद्यालय विल्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नाजिम खां प्रा०वि०दियोहरिया जागीर, मो.अनस संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने द्वितीय, मो.अयान प्रा०वि०खतौला गणपतराय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में दिव्यांशी संविलियन विद्याल दोहना ने प्रथम,इरम प्रा०वि०परधौली ने द्वितीय स्थान तथा छवि संविलियन विद्यालय पीपलसाना खातियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में जॉन प्रा०वि०धौंरा-1 ने प्रथम स्थान विशाल संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने द्वितीय स्थान तथा शहनवाज़खां प्रा०वि० दियोहरिया जागीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में नूर सदब प्रा०वि०घुरसमसपुर ने प्रथम स्थान मेहनिश प्रा०वि०करमपुर चौधरी ने द्वितीय स्थान तथा नाहिद संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अल्तमश प्रा०वि०दियोहरिया जागीर ने प्रथम स्थान,मो० यासीर प्रा०वि० घुरसमसपुर ने द्वितीय स्थान तथा उवैश प्रा०वि०अम्बरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |400 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में नगमा प्रा०वि० विवियापुर चौधरी ने प्रथम स्थान ,कहकशा प्रा०वि० घुरसमसपुर ने द्वितीय स्थान तथा शिफा प्रा०वि० पिपरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |लम्बीकूद बालक वर्ग में अरमान अली संविलियन विद्यालय अटाकायस्थान ने प्रथम,विशाल संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने द्वितीय स्थान तथा जॉन प्रा०वि० धौंरा-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |लम्बीकूद बालिका वर्ग में नगमा प्रा०वि०विवियापुर चौधरी ने प्रथम स्थान ,नूरसदाब प्रा०वि० घुरसमसपुर ने द्वितीय स्थान तथा निशा संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |वहीँ कबड्डी में प्रा०वि०अभयपुर खो-खो बालक संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर प्रथम,प्रा०वि०पिपरिया द्वितीय स्थान पर रहा | उच्च प्राथमिक स्तर*100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में कामिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय कुवांडांडा धिमनी ने प्रथम,नाज़िश संविलियन विद्यालय दोहना ने द्वितीय तथा अनम संविलियन विद्यालय तुलसीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
बालक वर्ग में- रेहान अली उच्च प्राथमिक विद्यालया जाफरपुर ने प्रथम,सैफ संविलियन विद्यालय लक्ष्मियाँपुर ने द्वितीय,तथा मो.अजहर संविलियन विद्यालय अटाकायस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में अवन्तिका संविलियन विद्यालय विलवा ने प्रथम ,सोनम उच्च प्राथमिक विद्यालय कुवांडांडा धिमनी ने द्वितीय तथा अनम संविलियन विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |बालक वर्ग में शाहनूर संविलियन विद्यालय लक्ष्मियांपुर ने प्रथम,मो.तौहीद संविलियन विद्यालय ईसापुर से द्वितीय तथा शहजिल संविलियन विद्यालय फरीदापुर रामचरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | 400 मीटर में बालिका वर्ग की दौड़ में अंशु संविलियन विद्यालय मोहम्मदपुर ठाकुरान, रूहानी संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर तथा सुभि संविलियन विद्यालय भोजीपुरा नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |बालक वर्ग में मोनिस संविलियन विद्यालयलक्ष्मियाँपुर ने प्रथम, रेहान अली उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर ने द्वितीय तथा मो.सैफ संविलियन विद्यालय अख्त्यारपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
600 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में स्वास्ति संविलियन विद्यालय मोहम्मदपुर ठाकुरान, अनम संविलियन विद्यालय तुलसीपुर ने द्वितीय स्थान तथा सलोनी संविलियन विद्यालय विल्वा ने त्रिया स्थान प्राप्त किया |बालक वर्ग में शिवम् कुमार संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने प्रथम अनुराग मौर्य संविलियन विद्यालय चकदाह भगवतीपुर ने द्वितीय तथा तरुण संविलियन विद्यालय सफरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |कबड्डी बालक वर्ग में संविलियन विद्यालय लक्ष्मियांपुर लक्ष्यमियांपुर ने प्रथम स्थान व उच्च विद्यालय कोढ़मपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग कबड्डी में उच्च प्राथमिक स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर ने प्रथम तथा संविलियन विद्यालय कोढ़मपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खो-खो में बालक वर्ग में संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने प्रथम तथा संविलियन विद्यालय पीपलसाना खतियान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |खो-खो में बालिका वर्ग वर्ग में संविलियन विद्यालय भोजीपुरा में प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मेमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |ऊंचीकूद बालक वर्ग में शाहनूर संविलियन विद्यालय लक्ष्मियाँपुर ने प्रथम स्थान तथा ऊंचीकूद बालिका वर्ग में सलोनी संविलियन विद्यालय विल्वा ने प्रस्थं स्थान प्राप्त किया |
चक्का फेंक बालक वर्ग में अमित संविलियन विद्यालय कोढ़मपुर ने प्रथम,अर्श संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने द्वितीय तथा आदित्य संविलियन विद्यालय फरीदापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |वहीं चक्का फेंक बालिका वर्ग में लक्ष्मी संविलियन विद्यालय मोहम्मदपुर ठाकुरान ने प्रथम, सलोनी संविलियन विद्यालय विल्वा ने द्वितीय तथा प्रिया संविलियन विद्यालय तुलसीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |गोला फेंक बालक वर्ग में अरबाज़ संविलियन विद्यालय अटाकायस्थान ने प्रथम, सैफ संविलियन विद्यालय लक्ष्मियाँपुर ने द्वितीय तथा शहजिल संविलियन विद्यालय फरीदापुर रामचरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |गोला फेंक बालिका फेंक में नीतू संविलियन विद्यालय तुलसीपुर ने प्रथम,संध्या संविलियन विद्यालय कोढ़मपुर ने द्वितीय तथा रूहानी संविलियन विद्यालय मझौआ गंगापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम का संचालन रीता रानी एवं मोहित सिंह द्वारा किया गया। समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशांक शुक्ला द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षिकाओं द्वारा खेल संबंधी रंगोली को मैदान में बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र रही। खेल शिक्षिका श्रीमती ममता सेठ एवं समस्त खेल अनुदेशकों द्वारा खेलों के आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्री विनोद कुमार सिंह ,वीरेंद्र कुमार ,हेमलता भारती, , गायत्री यादव , ,राज किशोर, रजनी पटेल ,ज्ञान सिंह, अंजू टम्टा,अभिनय जौहरी, मोहित सिंह, मनीष गुप्ता, शगुफ्ता ,झंडू लाल भारती, महिपाल, शिवि शर्मा ,राशि आनंद, तृप्ति सागर , ज्योति, , अरविंद कुमार, खेल प्रेमी शिक्षक बीआरसी क्लर्क धीरज अरोरा, एवं समस्त बीआरसी स्टाफ एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।