रिपोर्ट -कमल जीत सिंह।
देवरनियाँ । आज ब्लाक दमखोदा स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यो का के डी एस पैलेस में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें उच्च प्रा.वि. बैकरनन्दा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवम् स्वागत गीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया ।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बरेली लोक भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से सभी शिक्षकों का उत्साहबर्धन किया ।संगोष्ठी में ग्राम प्रधान,अभिभावक,शिक्षा मित्र,सहायक अध्यापक,प्रधान अध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।रंगोली ,सरस्वती पूजन की व्यवस्था में प्रीति, प्राची ने योगदान दिया ।संगॊष्ठी के मुख्य बिन्दु में एआरपी मोहम्मद फईम ने निपुण भारत मिशन,डाॅ देवकुमारी गंगवार ने माता उन्मुखीकरण एवम् आंगनबाडी केन्द्रॊं में प्राप्त सुविधाओं,हरीश कुमार ने आउट आफ ,दिव्यांग बच्चों ,काया कल्प मोहम्मद उबैस खान ने एस.एम.सी.तथा डी.बी.टी.के बारे में बिस्तार से बताया|कम्पॊजिट विद्यालय गुलडिया अता हुसैन के सहायक अध्यापक धूपनारायन मिश्रा ने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा देना हम अध्यापकों का पहला कर्तव्य है|ब्लाक के श्रेष्ठ शिक्षकॊ कॊ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने बाले शिक्षक प्राची सक्सेना ,राधेश्याम गंगवार , मोहम्मद हसन , संगीता, हरीश कुमार गंगवार , सौरभ कुमार ,नीता, ऊषा गंगवार , वीर वती , क्षेत्र पाल गंगवार ,राजेश कुमार , वीरेन्द्र कुमार गंगवार , विनोद वर्मा, मनोज कुमार गंगवार ,धूपनारायन मिश्रा,ब्रह्मदेव आर्या ,ईनू चौधरी,पूजा सक्सेना, दसरथ सिंह गंगवार, प्रतिभा आदि को सम्मानित किया गया ।संगोष्ठी में बरेली लोक सभा सांसद छत्र पाल गंगवार ने शिक्षकों को अपना दायित्व बहन करने की बात कही,उन्हॊने कहा कि जॊ कार्य एक टीचर कर सकता है ।वो कोई नही कर सकता,उसके कंधों पर राष्ट्र का भविष्य है । ये एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । अन्त में ब्लाक के मुखिया बीईओ विवेक शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन एआरपी बलवीर सिंह ने किया । अभिभावको एवम् शिक्षको को भॊजन की भी व्यवस्था कराई गई थी ।कार्यक्रम बहुत ही कुशलता से सम्पन्न हुआ|