बदायूं से विकास कुमार की रिपोर्ट।

न्याय पंचायत मचलई के छात्रों ने लहराया परचम।

बदायूं। बदायूं जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र जगत पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत के ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के ब्लॉक जगत उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6,7,8 के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। जिसमे न्याय पंचायत मचलई के छात्रों ने परचम लहराया। शीर्ष दस स्थान में से सात पर न्याय पंचायत मचलई छात्र छात्राऐं चयनित हुए ।

जिसमे से उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडेला के शिवकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सृष्टि शर्मा (उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडेला), तृतीय स्थान अमन कुमार(संविलियन विद्यालय कथरा खगेई), चतुर्थ स्थान खुशबू (उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडेला),पंचम स्थान करिश्मा (संविलयन विद्यालय कथरा खगेई), षष्टम स्थान प्रियांशी (संविलयन विद्यालय कथरा खगेई) और सप्तम स्थान फिरदौस (उच्च प्राथमिक विद्यालय थल्लिया नगला) ने प्राप्त किया। ये प्रतियोगिता मुकेश कुमार (गणित एआरपी) एवं राजीव कुमार(विज्ञान एआरपी) एवम सोनी गुप्ता (अंग्रेजी एआरपी) के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। सभी चयनित छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवम उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अमित कुमार यादव,अरूण कुमार,राजेश कौशल,डॉ पंकज पाठक,राधेश्याम बिलाटिया,सुरेश बाबू,रजनी यादव,हरिनंदन सिंह,दीप्तीअनूप सिंह आदि शिक्षक गण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!