बदायूं रिपोर्ट कुनाल आर्य

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के ब्लाक जगत के खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार ने आज गौशालाओं का निरिक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिये | इस दौरान गाय के चारे का भी भण्डारण भी देखा गया। जिसमें उन्होनें किसी गाय को हर प्रकार की सुविधा देना ही हमारी जिम्मेदारी है जिसमें उन्होने कहा विना चारे व पानी के कोई भी गाय नहीं रहनी चाहिए साथ ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया जिसमें बाढ़ नियंत्रण रहना अति आवश्यक है किसी को कोई नुकसान समस्या नही हों बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में हर प्रकार पीडितो की मदद करना ही हमारी प्राथमिकता है।साथ ही साथ गावों में मच्छरो से निपटने के लिए प्रत्येक गाँव में दवाई छिड़काव के दिशा निर्देश दिये | ताकि मच्छर गाँव में न हो। और गाँव में बीमारियों से बचा जा सके।उधर फिर खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालयों का भी निरिक्षण किया और जिसमें जगत क्षेत्र का दौरा किया उतरना, गुलाड़िया, शाखानू, जगत क्षेत्र के आदि गावों के स्कूलों का दौरा किया और स्कूलों की व्यवस्था को देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!