रिपोर्ट – हरीश कुमार गंगवार।

बरेली/देवरनियाँ । गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू नेताओं ने छह सूत्रीय मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व सैकड़ों की तादाद में गन्ना किसान सेमीखेड़ा चीनी मिल पर पहुंचे। भाकियू नेता चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के कार्यालय के सामने मैदान में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। भाकियू नेताओं के धरने पर बैठते चीनी ही मिल प्रशासन के होश उड़ गए। चीनी मिल के अधिकारियों की टीम को लेकर प्रधान प्रबंधक सादाब आलम धरना स्थल पर पहुंच गए।जीएम ने कहा धरना प्रर्दशन की जरूरत नहीं समस्या बताएं उस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।

भाकियू नेताओं गन्ना किसानों की छह सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन प्रधान प्रबंधक सादाब आलम को सौंपा।छह सूत्रीय मांगों में टोकन चार शिफ्टों में काटे जाने, किसान भवन  एवं प्लाट की मरम्मत व साफ सफाई कराए जाने, मिल गेट पर ट्रैक्टर ट्रालियों व बैल गाड़ियों की लाइन क्रम से लगवाए जाने, गन्ना पर्ची की खामी को टोकन पर सही किए जाने,मिल गेट व गन्ना क्रय केंद्रों के गन्ने की आपूर्ति आगे पीछे नहीं होना चाहिए । गन्ना किसानों को नई प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया जाए। प्रधान प्रबंधक सादाब आलम ने कहा किसानों मिल स्तर किसी भी समस्या फौरी तौर पर कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश तराई क्षेत्र चौ विजय पाल सिंह,‌प्रदेश सचिव चौ प्रदीप सिंह,जिला महा सचिव चौ सतेंद्र सिंह,वीर बहादुर गंगवार, चौधरी जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!