संवाददाता सूरज सागर आंवला बरेली।

आंवला। आज दिनांक 30 सितंबर को जिला बरेली की विधानसभा आंवला के सिरौली थाना क्षेत्र के अंर्तगत दलित समाज के एक व्यक्ति को हत्या के प्रकरण में थाना पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत न किए जाने के विरोध में भीम आर्मी जिला संयोजक आकाश सागर जी के नेतृत्व में एक आक्रोशित धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमे थाना पुलिस को आदेशित कर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया गया और भविष्य ऐसी घटनाओं में गभीरता से संज्ञान लेकर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने की चेतावनी दी और उक्त घटना में जल्द से जल्द अपराधियो को गिरफ्तारी करने के मांग करने अन्यथा सिरौली का चक्का जाम करने की बात करके थाना पुलिस के आश्वासन पर धरना आगामी निश्चित तय दिनांक तक के लिए स्थगित किया गया।

थाना पुलिस ने भी उचित कार्यवाही के लिए पूर्ण आश्वाशन दिया धरने में मुख्य रूप से भीम आर्मी मंडल प्रभारी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता अजय प्रधान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भीम आर्मी जिला प्रभारी पवन सागर जी पूर्व मंडल महासचिव शिवम भारती जी रवि सागर जी पूर्व जिला संयोजक सोनू सागर जी शिवम उर्फ़ शिवा अमित वाल्मिकी सुरजीत तहसील संयोजक शंकर वाल्मिकी जी भरत सिंह आरिश खान परवेज खान रामपुर जिला संयोजन सुनील सागर जी धर्मेंद्र सागर जी के साथ भीम आर्मी यूनिट के समस्त साथी मौजूद रहे।