संवाददाता विमल सिंह बहेड़ी
बहेड़ी। एसपी ग्रामीण ने बहेड़ी कोतवाली के निरीक्षण के दौरान नगर में मेन रोड पर बुरी तरह फैले अतिक्रमण को अभियान चलाकर तत्काल हटाने के निर्देह दिये जिससे नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके। उन्होंने फरियादियों की शिकायते भी सुनकर उनका तत्काल समाधान करने को कहा।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र ने बुधवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण किया जाए। कोतवाली परिसर की साफ सफाई और बेहतर व्यवस्था देख एसपी ग्रामीण देख काफ़ी संतुष्ट दिखे।
उन्होंने ने शस्त्र खोलने बांधने की जानकारी दी।। दफ्तर के अभिलेख भी चेक किए और मैस,मालखाने का भी मुआयना किया। उन्होंने हेड मोहर्रिर को असलाह की सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बहेड़ी में मेन रोड पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
दुकानों के आगे रखा सामान अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाया जाए और उन्हें चेतावनी दी जाए कि अतिक्रमण के बाद अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । निरीक्षण के दौरान सीओ अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर सहित स्टाफ मौजूद रहा।