भाजपा नेता ने देवरनियां इंस्पेक्टर पर पीडितों की फरियाद न सुनने का लगाया आरोप लगाते हुए की शिकायत।

बरेली/ देवरनियां। कोतवाली देवरनियां के गांव कठर्रा में पांच दिन पूर्व संरक्षित पशु की हुई गौहत्या करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने और इंस्पेक्टर द्वारा पीडितों की फरियाद न सुनने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली देवरनियां से मात्र दो किमी दूर बरेली-नैनीताल हाईवे पर गांव कठर्रा मे पांच दिन पूर्व यूसुफ के खेत में संरक्षित पशु की गौकशी हुई थीं । आरोपी अवशेषों को वहीं छोड गए थे ।
जिसे पुलिस ने बरामद किया था। और गोरक्षा दलों ने पुलिस को ज्ञापन भी दिया था और कोतवाली देवरनियां क्षेत्र मे गौकशी की हो रही घटनाओं पर रोक नहीं लगने पर मजबूरन आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी। इसी सिलसिले में गांव कठर्रा निवासी सतपाल ने देवरनियां पुलिस को एक तहरीर दी है ।जिसमें आरोप लगाया गया है कि शनिवार सुबह जब वह अपने खेत पर घूमने गया । तभी उनकी जगह मे किसी ने लकड़ी चुरा ली। जिसको लेकर सत्यपाल अपने परोसियों से पूंछताछ कर रहे थे ।
कि इतने मे गांव निवासी यूनिस, यूसुफ और जिशान सत्यपाल पर मारने के लि हावी हो गए । शोर सुनकर गांव के और लोग भी आ गए। लोगों को आते देख आरोपी यह धमकी देते हुए भाग गए कि तुझको पता है । पांच दिन पूर्व मे जो गौकशी हुई थी ।उसी तरह तेरे भी टुकड़े टुकड़े कर दूंगा। और मेरा अभी तक प्रशासन कुछ नही बिगड़ सका तो अब तू क्या बिगारेगा।
,,,,,,,,,इंस्पेक्टर देवरनियां मुकेश कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है। और तहरीर की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।