बरेली। बरेली जिले के क्यारा ब्लॉक के सूदनपुर गांव निवासी माखनलाल की पत्नी प्रेमलता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो माखनलाल ने इसकी सूचना 102 नंबर पर दी। सूचना पाकर 102 एंबुलेंस के ईएमटी दयाशंकर और पायलट सौरभ शर्मा तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस लेकर माखनलाल के घर पहुँचकर प्रसूता को एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ जाने के कारण ईएमटी दयाशंकर ने पायलट सौरव शर्मा से एंबुलेंस को एक तरफ रोकने को कहा उसके बाद ईएमटी दयाशंकर ने महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस मे करवाया।
महिला ने बेटे को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंस स्टाफ ने दोनों जच्चा बच्चा को CHC मझगवां में भर्ती करवाया है। अस्पताल स्टाफ के अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर शिवम सोनी और ईएमई अभिषेक कुमार गौतम ने एंबुलेंस स्टाफ की समय-समय पर ट्रेनिंग भी होती है। और इसी वजह से एंबुलेंस स्टाफ पूर्ण रूप से इस कार्य के लिए सक्षम है।