कांवड यात्रा के बदहाल रास्ते को लेकर फिर हुआ विरोध-प्रदर्शन।
जाफरा गांव के दूसरे बदहाल रास्ते का हाल।18 जुलाई को इसी रास्ते से जाएगा दूसरा कांवड जत्था। बरेली/ देवरनियां। ब्लाक दमखोदा( रिछा) की ग्राम पंचायत जाफरा में रविवार को दूसरे बदहाल रास्ते को लेकर कावड यात्रा पर जाने वाले दूसरे जत्थे के लोगों और महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन करा। ग्राम जाफरा से शिवालय के सामने के
नाग पंचमी पर 108 पार्थिव शिवलिंग का हुआ महा रुद्राभिषेक।
आंवला। सावन के पवित्र महीने में नागपंचमी के अवसर पर आंवला के अंतर्गत ढिलवारी स्थित प्राचीन पांडव कालीन श्री बालाजी हनुमत विग्रह धाम एवं प्रकाटेश्वर शिव मंदिर में देवों के देव महादेव का जलाभिषेक हुआ व समस्त आंवला एवं देश-प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। भगवान शंकर जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
मुकदमा वापस लेने का दबाब बनाने को लेकर आरोपियो ने वादनी के घर मे घुस कर की मारपीट, हुआ गर्भपात।
संवाददाता हरीश कुमार गंगवार। बरेली/देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर रिछा स्टेशन निवासी खेरूननिशा पत्नी ताहिर अली ने उत्तराखन्ड के मनडईयो थाना किच्छा के निशा पुत्री एहसान अली आदि के विरुद्ध 25 जून 2024 एक मुकदमा पंजीकृत कराया था । जिसको लेकर आरोपी के परिजन पर मुकदमा वापस लेने का दबाब बना रहे थे ।
राजकीय महाविद्यालय रिछा में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन।
संवाददाता सूरज सागर बरेली। रिछा/बरेली। बहेड़ी स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के के तिवारी जी ने अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह, पं.राम प्रसाद बिस्मिल , असफ़ाक उल्ला खा और राजेंद्र लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।
एन पी एस और निजीकरण देश के लिए घातक अटेवा।
संवाददाता सूरज सागर बरेली। बरेली। अटेवा भोजीपुरा की ब्लाॅक स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी भारत इण्टर कालेज, भोजीपुरा बरेली में एन पी एस और निजीकरण देश के लिए घातक है विषय पर आयोजित की गई। जिसमें पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष और तेज करने की रणनीति बनायी गई। बैठक का संचालन अटेवा भोजीपुरा अध्यक्ष मधुरेश दीक्षित द्वारा